बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बहसूमा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम: पुलिस ने दी बड़ी चेतावनी, APK फाइल डाउनलोड न करें वरना खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बहसूमा थाना पुलिस की साइबर टीम ने लोगों को बढ़ते ऑनलाइन अपराधों से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम का आयोजन साइबर क्राइम वालंटियर गौरव कुमार द्वारा कराया गया। इस दौरान साइबर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक कोमल चौधरी तथा उपनिरीक्षक राज गौरव के नेतृत्व में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचने के प्रति विस्तार से जागरूक किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर बैंक खातों से पैसे उड़ाने की घटनाएं कर रहे हैं। इस दौरान उपनिरीक्षक कोमल चौधरी ने विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी अनजान फाइल, लिंक या खासकर APK फाइल को मोबाइल में डाउनलोड न करें। उन्होंने कहा कि इन दिनों साइबर ठग ई-चालान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, एसबीआई और अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जी APK फाइलें भेज रहे हैं। इन्हें डाउनलोड करते ही मोबाइल का पूरा डेटा हैकरों तक पहुंच जाता है जिससे बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है।

उपनिरीक्षक राज गौरव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए, जिससे समय पर मदद मिल सके। कार्यक्रम में साइबर क्राइम वालंटियर गौरव कुमार द्वारा साइबर सुरक्षा कोर्स करने वाले बच्चों को बहसूमा साइबर क्राइम टीम द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक कोमल चौधरी, उपनिरीक्षक राज गौरव, उपनिरीक्षक सोनू चौधरी, कांस्टेबल अमित सोलंकी सहित पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।