कड़ाके की ठंड व कोहरे से फसलों को भारी नुकसान

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से फसलें बर्बाद, किसान चिंतित – पैदावार घटने की आशंका

बहसूमा। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। शीत लहर के प्रकोप से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। सुबह खेतों में काम करना किसानों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं फसलों पर पाले का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है।

किसान विनोद खगवाल, परमल चौधरी, वीरेंद्र कुमार, ब्रजवीर सिंह, राहुल खगवाल आदि के अनुसार सरसों की फसल में फूल झड़ रहे हैं और फलियों में दाना नहीं बन पा रहा। अरहर और चने के पौधों के काले पड़ जाने से उनकी खराब होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं आलू की फसल में झुलसा रोग दिखने लगा है, जिससे पैदावार प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।

किसानों का कहना है कि यदि मौसम में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्षेत्र के किसान सरकार से सहायता और कृषि विभाग द्वारा प्रभावी सलाह की उम्मीद कर रहे हैं।