सरधना विधायक अतुल प्रधान बोले: सेंटर मार्केट में तोड़फोड़ पर लोगों की पीड़ा असहनीय, BJP सरकार निकाले समाधान
मेरठ | सेंटर मार्केट में चल रहे तोड़फोड़ अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। विधायक ने कहा कि जो लोग वर्षों से यहां दुकानें चला रहे थे, उनका पूरा जीवन और संपत्ति इसी मार्केट में लगी हुई थी, और अब सब कुछ बुलडोज़र के नीचे बर्बाद किया जा रहा है।
अतुल प्रधान ने कहा,
“यह नाराज़गी बिल्कुल सही है। जिन लोगों ने अपनी ज़िंदगी मेहनत से यहां लगाई, उनकी पीड़ा असहनीय है। जो सरकार अडानी के लिए संसद में कानून बना सकती है, उसी भाजपा सरकार को इन दुकानदारों के लिए भी कोई रास्ता निकालना चाहिए था।”
उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जब किसी क्षेत्र में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वार्ता कर ध्वस्तीकरण रुकवा दिया था।
विधायक ने कहा कि आज वही लोग, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके भाजपा की सरकार बनवाई, आज सरकार के रवैये से ठगा महसूस कर रहे हैं।
अतुल प्रधान ने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द पीड़ित दुकानदारों के पुनर्वास और मुआवजे की व्यवस्था की जाए, वरना यह आंदोलन और तेज़ होगा।
