ब्लड डोनेशन कैंप

एटीएमएस कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप: 150+ छात्रों और फैकल्टी ने किया रक्तदान, देवनंदिनी हॉस्पिटल व YPF दिल्ली का सहयोग

हापुड़। एटीएमएस कॉलेज में देवनंदिनी हॉस्पिटल हापुड़, यूथ फार्मासिस्ट फोरम दिल्ली और एचडीएफसी बैंक हापुड़ के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया। कैंप में छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज सेवा की मिसाल पेश की।

आयोजन के दौरान डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि 20 से अधिक फैकल्टी सदस्यों, शिक्षाविद शिवानी अग्रवाल तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने कैंप को विशेष महत्व प्रदान किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में फार्मेसी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभाग के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्यों — कौशल कुमार, लक्ष्मी सैनी, लव कुमार, सेजल कालरा, इफरा खान, दिशा कुमारी, धीरज और छवि — का विशेष योगदान रहा। पूरी टीम ने मिलकर कैंप की व्यवस्थाओं, पंजीकरण, मेडिकल परीक्षण और रक्त संग्रह प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया।

संस्थान प्रबंधन ने इस सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं में बढ़ती सामाजिक जागरूकता प्रेरणादायक है। रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी भविष्य में भी समाज को नई दिशा प्रदान करेगी।