बॉलीवुड में शोक की लहर: दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन
मुंबई से दुखद खबर: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। असरानी ने पांच दशकों से भी अधिक लंबे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी हास्य भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।
फिल्म शोले में जेलर के उनके यादगार किरदार ने उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया। असरानी ने चुपके चुपके, अभिमान, आँधी, धर्मात्मा, दूल्हे राजा जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से खूब सराहना पाई।
फिल्म इंडस्ट्री में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “हँसी के उस जादूगर को खो दिया जिसने हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरी।”

