देवर संग संबंध से इनकार, 10 दिन तक बंद रही महिला

देवर संग संबंध बनाने से इनकार पर महिला को 10 दिन तक कमरे में किया बंद, बेटा भी रहा कैद – पुलिस ने मुक्त कराया

आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी ज़िले में अमानवीय घटना, परिवार के ही लोगों ने दिया दर्दनाक अंजाम, आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी ज़िले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने जब अपने देवर के साथ संबंध बनाने से इनकार किया तो परिजनों ने उसे और उसके छोटे बेटे को 10 दिन तक एक कमरे में बंद कर दिया।

वेस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश) | स्थानीय पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय विवाहित महिला को उसके परिवारवालों ने अमानवीय रूप से कमरे में क़ैद रखा। आरोप है कि महिला को खाने-पीने तक से वंचित रखा गया और बिजली व टॉयलेट की सुविधा भी नहीं दी गई। इस दौरान उसका दो वर्षीय बेटा भी उसी कमरे में बंद रहा।

घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर से आ रही आवाज़ें और संदिग्ध गतिविधियाँ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह मामला तब सामने आया जब कुछ वेबसाइट्स — The Free Press Journal, India Herald, LatestLY और Lokmat News — ने इसकी खबर प्रकाशित की। हालांकि अब तक किसी गिरफ्तारी या FIR की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

WestGodavari #AndhraPradeshNews #CrimeAgainstWomen #DevarBhabhiCase #NewsHighway