श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कसीबुग्गा स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में रविवार को एकादशी के अवसर पर दर्शन के दौरान मची भीषण भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। पूजा-अर्चना के दौरान अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। कुछ श्रद्धालु गिर पड़े और अफरा-तफरी में कई लोग दब गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटनास्थल पर मचा हाहाकार
घटना के बाद मंदिर परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।
प्रशासन ने शुरू की जांच, सरकार ने जताया शोक
जिला प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। आंध्र प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा।
यह घटना एक बार फिर मंदिरों में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की कमी को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम न होने से यह हादसा हुआ।
— डिजिटल डेस्क, आंध्र प्रदेश
