अमरोहा में SIR के अंतर्गत मतदाता सूची डिजिटलीकरण 100% पूरा, DM निधि गुप्ता वत्स ने की अपील “नया वोट बनवाना है तो फॉर्म-6 भरें”

अमरोहा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत अमरोहा जिले में मतदाता सूची से जुड़े गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण कार्य निर्धारित समय से पहले ही शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। जिले को यह उपलब्धि चुनाव आयोग द्वारा तय की गई समय-सीमा से पहले हासिल हुई, जिसे प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों के नए वोट बनने हैं, वे अपना फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को जल्द से जल्द जमा करें। DM ने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना बेहद जरूरी है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी तहसीलों और बूथ स्तर पर बीएलओ पूरी सक्रियता के साथ मतदाता सूची अद्यतन करने में लगे हुए हैं। डिजिटलीकरण पूरा होने के बाद अब नए मतदाताओं के फॉर्म का निस्तारण और फाइनल लिस्ट तैयार करने का काम गति पकड़ चुका है।

DM निधि गुप्ता वत्स ने यह भी कहा कि फॉर्म-6 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। नागरिक अपने नजदीकी बीएलओ, CSC केंद्र या चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।