Amroha News: अमरोहा ब्लॉक में संपूर्ण समाधान दिवस, DM Nidhi Gupta ने सुनी जनता की शिकायतें

अमरोहा ब्लॉक में संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम निधि गुप्ता ने सुनीं जनता की शिकायतें | Amroha News

अमरोहा ब्लॉक में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM निधि गुप्ता और पुलिस प्रशासन ने जनता की शिकायतें सुनीं, कई मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

Amroha News: जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से अमरोहा ब्लॉक में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी निधि गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान राजस्व, पुलिस, बिजली, नगर निकाय, ग्रामीण विकास, राशन, रोड एवं अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम निधि गुप्ता ने现场 पर ही कई मामलों का समाधान कराया और स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एसपी ने भी law & order से जुड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य जनता और शासन के बीच की दूरी कम करना और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में ब्लॉक और तहसील स्तरीय अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।