अमरोहा: तिगरी गंगा घाट पर DM निधि गुप्ता वत्स ने चलाया सफाई अभियान, आज होगा मेले का विधिवत उद्घाटन

अमरोहा। आगामी तिगरी गंगा मेले के शुभारंभ से पहले प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सुबह डीएम निधि गुप्ता वत्स ने स्वयं गंगा घाट पहुंचकर सफाई अभियान की कमान संभाली। उन्होंने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई व सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि “गंगा हमारी आस्था की धारा है, इसकी स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने मौके पर नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

सफाई अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, नगरपालिका कर्मियों, पुलिस बल और स्वयंसेवी संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घाट क्षेत्र में पड़े कचरे को हटाया गया और अस्थायी शौचालयों की स्थिति की भी जांच की गई।

अधिकारियों ने बताया कि आज शाम तिगरी गंगा मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। हजारों श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।

डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन पूरी तरह तैयार है ताकि सभी भक्तजन श्रद्धा और सहजता के साथ गंगा स्नान और दर्शन कर सकें।

(न्यूज़ हाईवे – ख़बरों का डिजिटल अड्डा)