अखिलेश यादव का नया कोट!

अखिलेश यादव का नया कोट: मेरठ के सम्राट मलिक पहुंचे सैफई, दर्जी ने लिया सपा अध्यक्ष का नाप, वीडियो हुआ वायरल

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का नया कोट फिर चर्चा में। मेरठ के सम्राट मलिक सैफई पहुंचे और दर्जी के साथ सपा अध्यक्ष का नाप लिया। वायरल वीडियो के बाद बढ़ी लोकप्रियता, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा।

सैफई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नया कोट इन दिनों सुर्खियों में है। मेरठ के समाजवादी नेता व जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक सैफई पहुंचकर सपा अध्यक्ष को खास कोट भेंट किया। उनके साथ पहुंचे दर्जी ने अखिलेश यादव के नए कोट का नाप भी लिया।

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव को सम्राट मलिक का काला कोट इतना पसंद आया कि उन्होंने उसी तरह का कोट अपने लिए सिलवाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था—“बहुत बढ़िया कोट है तुम्हारा… हमें भी ऐसा ही सिलवा दो।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद सम्राट मलिक अपनी बात को गंभीरता से लेते हुए दर्जी के साथ सैफई पहुंच गए और सपा अध्यक्ष का बाकायदा नाप दिलवाया। इस दौरान ली गई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बढ़ी लोकप्रियता, बढ़े ऑर्डर

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव और मेरठ जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक का यह वीडियो वायरल होने के बाद युवाओं में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। वहीं जिस दर्जी की बात सम्राट मलिक ने कही थी, उसकी दुकान पर भी इसी तरह के कोट सिलवाने के ऑर्डर तेजी से बढ़ गए हैं।