अखिलेश यादव

अखिलेश यादव का मीडिया पर निशाना: “मौत की झूठी ख़बर देने वाले चैनलों पर अब नहीं करूंगा भरोसा”

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कुछ चैनलों पर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वे ऐसे चैनलों की खबरों पर भरोसा नहीं करेंगे।

अखिलेश यादव ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा —

“मौत की झूठी ख़बर देते हैं और फिर आ जाते हैं मेकअप लगाकर। अब मैंने तय कर लिया है कि ‘आज तक’ और मरने की ख़बर देने वाले इन चैनलों की कभी नहीं मानूंगा और इन्हें देखकर ट्वीट कभी नहीं करूंगा… इनके चक्कर में दो बार गलती हुई है।”

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने अखिलेश यादव के इस रुख का समर्थन किया, तो कुछ ने इसे मीडिया की आलोचना का नया रूप बताया।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अखिलेश यादव का यह बयान हाल के दिनों में प्रसारित हुई एक गलत खबर के संदर्भ में आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर को लेकर भ्रम फैल गया था।