लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अमित शाह पर बड़ा बयान

दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अमित शाह पर बड़ा बयान, कहा “कल घबराए हुए थे, हाथ कांप रहे थे”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे कल घबराए हुए थे, गलत भाषा का इस्तेमाल किया और कोई सबूत नहीं दिया। पढ़ें पूरी राजनीतिक रिपोर्ट।

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार के भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “अमित शाह कल घबराए हुए थे, उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और उनके हाथ कांप रहे थे। वे मानसिक दबाव में थे, यह कल संसद में साफ दिखाई दिया।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने सदन में जो सवाल उठाए थे, उन पर गृह मंत्री ने कोई ठोस जवाब या सबूत पेश नहीं किया। राहुल गांधी के अनुसार, “मैंने उन्हें चुनौती दी थी कि सदन में आकर मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दों पर चर्चा करें, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।”

कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक माहौल और अधिक गर्माने की संभावना है।