NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

आगरा में सियासी गर्मी… रामजीलाल सुमन का घर बना छावनी, सपा डेलिगेशन रोका गया

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन

आगरा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन का आवास आज सुबह से ही छावनी में तब्दील नज़र आया। बताया जा रहा है कि सपा का एक डेलिगेशन खंदौली क्षेत्र के गिजौली गांव जाने की तैयारी में था, जहाँ हाल ही में एक दलित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है।

डेलिगेशन का मक़सद पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करना और हालात की जानकारी लेना था। लेकिन जैसे ही यह क़ाफ़िला निकलने की कोशिश करने लगा, कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली और पूरे आवास को सुरक्षा घेरे में ले लिया। चारों तरफ़ से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, जिससे माहौल भारी तनावपूर्ण नज़र आया।

सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासन पीड़ित परिवार की आवाज़ को दबाना चाहता है और दोषियों के ख़िलाफ़ अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इस बीच डेलिगेशन के कई सदस्य सांसद आवास पर ही जुटे रहे और वहीं से अपनी नाराज़गी जताई।

पार्टी नेताओं का कहना है कि दलित समाज पर हो रहे ज़ुल्म को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

कुल मिलाकर, गिजौली में दलित परिवार पर हमले और उसके बाद सपा नेताओं की आवाजाही पर रोक से सियासी पारा चढ़ गया है और यह मामला अब राजनीतिक बहस का केंद्र बनता जा रहा है।

Web Title: Agra me siyasi garmi… Ramjilal Suman ka ghar bana chavni, SPA delegation ko Dalit khandan se milne se roka gaya