मवाना के ए.एस. इंटर कॉलेज में शुरू हुई 69वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, MLA अमित अग्रवाल ने किया शुभारंभ
ए.एस. इंटर कॉलेज मवाना में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करते विधायक अमित अग्रवाल
मवाना: मवाना के ए.एस. इंटर कॉलेज में 69वीं तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राजेश कुमार के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल के साथ उप जिलाधिकारी (SDM) मवाना संतोष कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुषमा यादव, और प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने सभी अतिथियों का तिलक और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। अतिथियों को माला, प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि — “जीत-हार खेल का हिस्सा है, पर असली खिलाड़ी वही है जो हार के बाद भी नई चुनौती के लिए तैयार रहता है।”
उप जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने ए.एस. इंटर कॉलेज मवाना की खेल और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर योगदान दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि —
“भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में आज देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में खेलों के क्षेत्र में भारत का नाम ऊंचा हुआ है।”
उन्होंने मेरठ के सलवा में स्थापित खेल विश्वविद्यालय का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे युवाओं को और अधिक अवसर व प्रेरणा मिलेगी।
अग्रवाल ने कहा कि —
“खेल केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है। खिलाड़ी कठोर मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज भारत का झंडा विश्व मंच पर लहरा रहा है।”
