⚖️ कानून की धाराएँ जो जानना जरूरी है: BNS की नई धाराओं से लेकर SC/ST एक्ट तक
नई दिल्ली: भारत में 2023 में लागू हुई भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS) ने पुराने भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह ली है। नई संहिता में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे अपराधों की परिभाषा और सजा दोनों को और कठोर बनाया गया है।
आज हम समझेंगे उन प्रमुख धाराओं को जिनका ज़िक्र हाल के कई आपराधिक मामलों में सामने आया है — धारा 64(1), 115(2), 352, 351(2) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5)।
- ⚖️ धारा 64(1) BNS क्या है? — अब बलात्कार पर और सख्त कानून, सजा आजीवन तक
