हस्तिनापुर: ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री मां कात्यायनी का पूजन, भक्तों ने की आराधना
प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु स्रोत मंदिर
हस्तिनापुर। पांडव टीले स्थित प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर में नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने स्वच्छ वस्त्र धारण कर कलश पूजन के बाद मां कात्यायनी की आराधना की।
मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि मां कात्यायनी को रोग, शोक और संताप दूर करने वाली देवी माना जाता है। कहा जाता है कि श्रद्धाभाव से मां की पूजा करने से जीवन के समस्त दुख दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर मां को शृंगार की वस्तुएं अर्पित कीं और मंत्रोच्चारण के साथ आरती कर भोग लगाया।
आचार्य मुकेश शांडिल्य ने बताया कि मां कात्यायनी की पूजा वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाती है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। पूजा संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में ज्योति शर्मा, विशु शर्मा, कृष्णा सैनी, सीमा गुर्जर सहित अनेक भक्त मौजूद रहे। अध्यक्ष सुदेश कुमार ने जानकारी दी कि नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की विशेष पूजा-अर्चना होगी।
Web Title : Hastinapur: Brajmandal ki Adhishtatri Maa Katyayani ka Poojan, Bhakton ne ki Aaradhna
